दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। भाजपा नेता की दबंगई का मामला सामने आया है। अंबाह थाना क्षेत्र में जयेश्वर महादेव मेले के दौरान धार्मिक कार्यक्रम की आड़ में अश्लील डांस कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर एएसआई किशन सिंह जब इसे बंद कराने पहुंचे, तो भाजपा नेता जिनेश जैन ने सत्ता का रौब दिखाते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की, उनकी नेम प्लेट तोड़ दी और मोबाइल छीनकर फेंक दिया।
नगर पालिका उपाध्यक्ष पर भी हमला
इतना ही नहीं, भाजपा नेता जिनेश जैन और उसके गनर बबलू शर्मा समेत अन्य गुर्गों ने मेले के बाहर बैठे नगर पालिका उपाध्यक्ष उमेश जैन को भी पीटा। जिनेश जैन, जो नगर पालिका अध्यक्ष अंजली जैन के पति हैं, पर आरोप है कि उन्होंने ही इस अश्लील डांस कार्यक्रम का आयोजन कराया था।
एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज
ASI किशन सिंह और नगर पालिका उपाध्यक्ष उमेश जैन की शिकायत पर पुलिस ने जिनेश जैन, उसके गनर बबलू शर्मा, बुलंद सिंह परिहार समेत 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, एससी-एसटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।