दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मझौली तहसील में खाद्यान्न सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां मां रेवा वेयरहाउस परिसर के पास बड़े पैमाने पर गेहूं में मिट्टी की मिलावट का खुलासा हुआ है। तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ने पुलिस बल के साथ छापा मारकर करीब ढाई सौ क्विंटल मिलावटी गेहूं और एक मिट्टी से भरा ट्रक जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वेयरहाउस पहले से ही धान खरीदी घोटाले में ब्लैकलिस्टेड है और इसका संचालन नीतेश पटेल कर रहे हैं, जो पहले भी विवादों में रह चुके हैं। जांच के दौरान नागरिक आपूर्ति निगम के सरकारी बारदानों में भरा हुआ मिलावटी गेहूं मिला, साथ ही मौके पर करीब 100 भरी हुई बोरियां और 100 खाली बारदान बरामद किए गए।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सिद्धार्थ राय ने पुष्टि की है कि बरामद बारदाने सरकारी हैं और इसकी आपूर्ति कहां से हुई, इसकी भी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जमीन पर फैली मिट्टी को भी तौला जाएगा, जिससे मिलावट के पूरे तरीके और मात्रा का खुलासा हो सके।
तहसीलदार ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मझौली थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है।