भाजपा विधायक पुत्र की दबंगई: माता टेकरी पर देर रात गेट खुलवाने पुजारी से की मारपीट

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर/देवास। मध्य प्रदेश के इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बीती रात वह अपने दोस्तों के काफिले के साथ देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पहुंचे और बंद मंदिर के पट जबरन खुलवाने की कोशिश में पुजारी उपदेशनाथ से गाली-गलौज और मारपीट कर बैठे। पुजारी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामला तूल पकड़ चुका है।

पुजारी से की बदसलूकी

रात करीब एक बजे रुद्राक्ष शुक्ला अपने दोस्तों के साथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान मंदिर के पट बंद हो चुके थे। पुजारी ने धार्मिक मान्यता का हवाला देते हुए गेट खोलने से इनकार कर दिया। इससे नाराज रुद्राक्ष ने पहले वहां तैनात होमगार्ड से बदसलूकी की और फिर पुजारी पर दबाव बनाकर गेट खुलवाने की कोशिश की। पुजारी ने कहा कि जब उन्होंने प्रशासन से बात कराने को कहा, तो विधायक पुत्र और उसके साथी गाली-गलौज पर उतर आए और हाथापाई तक कर डाली।

पुलिस में शिकायत, एक युवक पर केस दर्ज

पुजारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने देवास निवासी जीतू रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि विधायक पुत्र का नाम सीधे एफआईआर में नहीं जोड़ा गया है, लेकिन घटना को लेकर जनप्रतिनिधि पुत्र की दबंगई पर सवाल उठने लगे हैं।

पहले भी रहे विवादों में रुद्राक्ष

यह कोई पहली बार नहीं है जब रुद्राक्ष शुक्ला विवादों में आए हैं। इससे पहले भी वे बीआरटीएस की बस लेन में नियमों का उल्लंघन कर घुसे थे और खजराना मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश कर चुके हैं, जहां आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित है।

जनता में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद आमजन और धार्मिक संगठनों में आक्रोश है। लोग मांग कर रहे हैं कि किसी भी जनप्रतिनिधि का बेटा कानून से ऊपर नहीं हो सकता और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post