Jabalpur News: वाहन चेकिंग के दौरान हुआ विवाद, थाने में ले जाकर भाजयुमो नेता की गई पिटाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के मंडल मंत्री पवन शर्मा ने तिलवारा थाने के पुलिसकर्मियों पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है। पवन का कहना है कि पुलिस ने उन्हें जानवरों की तरह पीटा, जिससे उनके हाथ, पीठ पर गंभीर चोटें आईं और कंधा टूट गया।

वहीं, तिलवारा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पवन शर्मा के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है।

पवन शर्मा के मुताबिक, शनिवार रात वे अपने दोस्त के साथ मां नर्मदा के दर्शन करने तिलवारा घाट जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। पवन ने अपना परिचय देते हुए चालान काटने की बात कही, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने बदसलूकी की और थाने ले जाकर आधे घंटे तक बुरी तरह पीटा।

चोट लगने के बाद पवन विजयनगर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने तिलवारा थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। विजयनगर थाना प्रभारी ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया और मेडिकल परीक्षण कराया।

पवन शर्मा ने कहा, "जब एक सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी के साथ पुलिस ऐसा सलूक कर सकती है, तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।"

तिलवारा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने अपनी सफाई में कहा कि पवन शर्मा वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते आए और रुकने पर बदतमीजी करने लगे। साथ ही मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की, जिस पर विवाद हुआ। अगर पवन के साथ मारपीट हुई है तो वह उसका वीडियो प्रस्तुत करें।

भाजयुमो के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता के साथ हुई बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द ही एसपी से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post