दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला प्रशासन द्वारा नियामक नियमों के पालन को लेकर गठित गरुड़ दलों की कार्यवाही लगातार जारी है। सोमवार को एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह के निर्देश पर गरुड़ दल ने दुर्गा नगर, रामपुर स्थित पांडे क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण का नेतृत्व नायब तहसीलदार राजेश मिश्रा ने किया, जिसमें राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी शामिल रही। मौके पर क्लीनिक संचालक डॉ. महेंद्र पांडे मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान किसी भी मरीज की उपस्थिति नहीं पाई गई।
दल के सदस्य डॉ. व्यास द्वारा क्लीनिक में उपलब्ध दवाओं की सूची बनाई गई, जिसमें इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाएं पाई गईं। जब डॉ. पांडे से क्लीनिक के दस्तावेज मांगे गए, तो उन्होंने जानकारी दी कि उनके लाइसेंस से संबंधित दस्तावेज पूर्व के एक न्यायालयीन प्रकरण में जमा हैं।
एसडीएम गोरखपुर ने बताया कि गरुड़ दल ने न्यायालयीन प्रकरण की पूरी जानकारी और उससे जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। आगे की कार्यवाही दस्तावेजों की जांच उपरांत की जाएगी।
Tags
jabalpur