Jabalpur News: करमेता रोड स्थित लाल हवेली रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग; लाखों का नुकसान, फर्नीचर और कीमती सामान जलकर खाक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। करमेता रोड स्थित लाल हवेली रेस्टोरेंट में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दमकल विभाग के अनुसार, इस हादसे में रेस्टोरेंट का पूरा फर्नीचर और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

हालांकि, गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड कर्मियों का कहना है कि समय पर आग पर काबू न पाया जाता तो आसपास के क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता था।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post