Jabalpur News: वक्फ संशोधन बिल का जबलपुर में विरोध, मुफ्ती ए आजम बोले सरकार वक्फ संपत्तियों पर करना चाहती है कब्जा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2025 के खिलाफ जबलपुर में मुस्लिम समाज के लोगो ने प्रदर्शन किया। मंडी मदार टेकरी में मुफ्ती ए आजम मध्य प्रदेश मौलाना मुशाहिद रजा कादरी की अगुवाई में हजारों की संख्या में मुस्लिम नागरिक जुटे। प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान मुफ्ती ए आजम ने कहा कि इस्लामी कानून में किसी भी प्रकार का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वक्फ एक धार्मिक व्यवस्था है, जिसमें दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सरकार वक्फ संपत्तियों पर करना चाहती है कब्जा: कादरी

मौलाना कादरी ने आरोप लगाया कि सरकार वक्फ की जमीनों पर कब्जा जमाने के लिए यह बिल लेकर आई है। उन्होंने कहा कि देशभर में कई सरकारी दफ्तर वक्फ की जमीनों पर बने हैं। सरकार को यदि मुस्लिम समाज की चिंता है तो उसे नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में सहायता देनी चाहिए, न कि धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करना चाहिए।

चीफ जस्टिस से हस्तक्षेप की मांग, उग्र आंदोलन की चेतावनी

मौलाना कादरी ने इस मामले में भारत के मुख्य न्यायाधीश से हस्तक्षेप करने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार ने बिल को वापस नहीं लिया, तो मुस्लिम समाज उग्र आंदोलन करेगा और अपने धार्मिक अधिकारों से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगा।

कांग्रेस नेताओं ने भी दिया समर्थन

प्रदर्शन में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा सहित कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रदर्शन में मुस्लिम समाज के बच्चे, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

प्रदर्शन को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। मंडी मदार टेकरी क्षेत्र में कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया। पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post