Jabalpur News: धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर NSA की कार्रवाई की मांग, APCR ने सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर APCR (एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स) के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

APCR ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि कुछ दिन पूर्व सराफा चौराहे पर हिंदूवादी संगठनों के कुछ सदस्यों द्वारा मुस्लिम समुदाय की धार्मिक आस्थाओं, विशेषकर अजान और उपासना पद्धति को लेकर आपत्तिजनक एवं विवादित टिप्पणियां की गईं। इसके साथ ही मजाक उड़ाते हुए वीडियो प्रसारित किए गए, जिससे मुस्लिम समाज की भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं।

संगठन के सदस्यों ने कहा कि जबलपुर शहर हमेशा से शांति, सौहार्द और भाईचारे की मिसाल रहा है, लेकिन बीते कुछ वर्षों से कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं जो समाज में जहर घोलने और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे व्यक्तियों और संगठनों पर कड़ी नजर रखी जाए और यदि कोई भी शहर की शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करे या किसी धर्म विशेष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करे, तो उस पर सख्त कार्रवाई हो – चाहे वह संगठन हो या व्यक्ति।

इस अवसर परनाजिम-ए-शहर जनाब गुलाम रसूल साहब, मोहम्मद मेहदी, सिराज मंसूरी, यासिर मंसूरी, साबिर भाई, शकील भाई, जोहेव, यासिर अम्मार, काशिफ खान, सरफराज, सोनू अंसारी एवं शाहिद अहमद आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post