दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब विभाग प्रमुख के कक्ष में अचानक एसी तेज धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज सुनते ही मरीजों और परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और सभी दौड़कर बाहर की ओर भागे।घटना उस समय हुई जब मानसिक रोग विभाग प्रमुख डॉ. रायचंदानी अपने कक्ष में मरीजों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एसी में विस्फोट हुआ और कमरे में घना धुआं भर गया। कुछ ही पलों में धुआं पूरे मानसिक विभाग में फैल गया, जिसके बाद सभी मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर निकाला गया।घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और जले हुए एसी को बाहर निकाला। सिक्योरिटी इंचार्ज विकास नायडू और पंकज दुबे बेहोश हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है।
Tags
jabalpur