दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के धनवंतरी नगर स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में फीस में बेतहाशा बढ़ोत्तरी को लेकर अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। बीते सत्र में 9वीं कक्षा की वार्षिक फीस जहां 39,600 रुपये थी, वहीं इस वर्ष सीधे 70,000 रुपये वसूलने की मांग की जा रही है। इससे नाराज अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को घेर लिया और कलेक्टर गाइडलाइन की खुलेआम अवहेलना करने का आरोप लगाया।
अभिभावक गिरीश पाठक ने बताया कि कलेक्टर की गाइडलाइन के मुताबिक निजी स्कूल सालाना अधिकतम 10 फीसदी तक ही फीस बढ़ा सकते हैं, और इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पूर्व सूचना देना आवश्यक है। साथ ही स्कूल को यह भी स्पष्ट करना होता है कि संसाधनों में क्या नया जोड़ा गया है, जिसके कारण फीस बढ़ाई गई है। मगर स्कूल प्रबंधन ने इन सभी नियमों को ताक पर रखते हुए मनमानी ढंग से फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है।
अभिभावकों का कहना है कि जब बच्चों की टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) मांगी जाती है, तो स्कूल आनाकानी कर रहा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है।
शिव कुमार तिवारी ने बताया कि करीब 150 अभिभावकों ने हस्ताक्षरित आवेदन स्कूल प्राचार्य के नाम से स्कूल डीन को सौंपा है। वहीं, इस मामले में एजीएम कीर्ति आजाद से भी चर्चा की गई है। स्कूल प्रबंधन ने सोमवार तक का समय मांगते हुए अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया है।
अभिभावक एक स्वर में कह रहे हैं कि यदि स्कूल प्रबंधन ने फीस वृद्धि को वापस नहीं लिया, तो वे जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। उनका कहना है कि बच्चों की शिक्षा के नाम पर लूट कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।