दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रिज रोड क्षेत्र में देर रात तेज़ आवाज़ में डीजे बजाने की सूचना पर गोराबाजार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजे संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अशोक लोधी (उम्र 45 वर्ष), निवासी छुई खदान गढ़ा को बिना अनुमति के डीजे बजाते हुए पकड़ा।File Photo
पूछताछ में आरोपी अशोक लोधी डीजे बजाने की कोई अनुमति नहीं दिखा सका। जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लंघन करते हुए तेज़ ध्वनि में डीजे साउंड बॉक्स बजाने पर पुलिस ने उसके कब्जे से डीजे मिक्सर मशीन, 10 नग साउंड बॉक्स, 1 माइक्रोफोन और 1 पावर बोर्ड जब्त किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 7/15 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।