दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। युवा संगम के अंतर्गत शासकीय संभागीय आईटीआई जबलपुर में आज रोजगार मेला आयोजित किया गया। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, जिला रोजगार कार्यालय तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में यह मेला संपन्न हुआ। जिसमें 08 कंपनियों में 10वीं, 12वीं, आईटीआई एवं स्नातक उत्तीर्ण 68 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर 41 अभ्यार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया एवं 01 स्वरोजगार का प्रकरण भी स्वीकृत किया गया। मेले में संबंधित अधिकारी व कंपनी प्रतिनिधि सम्मिलित हुये।
Tags
jabalpur