Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, एएसपी (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा एवं एएसपी अपराध/यातायात श्रीमति सोनाली दुबे सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत में एसपी उपाध्याय ने बेहतर कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए समस्त स्टाफ को बधाई दी। इसके बाद त्रिवार्षिक तुलनात्मक अपराध आंकड़ों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने थानों में लंबित गंभीर अपराधों—जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, झपटमारी, नकबजनी, एससी/एसटी एक्ट, धोखाधड़ी और महिला संबंधी अपराधों—की गहन समीक्षा करते हुए समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए।

एसपी ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उन पर ईनाम घोषित करने एवं त्वरित पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपहृत अवयस्क बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा गया। साथ ही स्थाई वारंटों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक तामीली सुनिश्चित करने को कहा गया।

सीएम हेल्पलाइन, वरिष्ठ कार्यालयों एवं जनसुनवाई की लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करने की बात कही गई। एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए, विशेष रूप से साम्प्रदायिक भावना भड़काने वाली पोस्ट पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाए और निष्पक्षता तथा पारदर्शिता बनाए रखी जाए।

कबाड़ के कारोबार पर भी नजर रखने को कहा गया है। कबाड़खानों के आसपास एवं थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। सम्पत्ति संबंधी अपराधियों की हिस्ट्रीशीट तैयार कर सतत निगरानी रखने को कहा गया, साथ ही जेल से रिहा हुए अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए।

एसपी उपाध्याय ने विशेष रूप से उन अपराधियों की पहचान कर उनकी जमानत निरस्त कराने की बात कही जो जमानत पर बाहर आकर दोबारा अपराध करते हैं। उन्होंने कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए सभी अधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा और सतर्कता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post