दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के ग्राम महगंवा काशी में एक परिवार के हल्दी समारोह में शामिल होने के दौरान अज्ञात चोरों ने सूने घर को निशाना बना लिया। घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और अलमारी से 20 हजार रुपये नगद पार कर ले गए।
प्रहलाद झारिया (उम्र 65 वर्ष), निवासी ग्राम महगंवा काशी ने थाना बरेला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करता है और 9:30 बजे सुबह अपने छोटे भाई सुखदेव झारिया की बेटी के हल्दी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। उसका परिवार पहले से ही वहां मौजूद था।
कुछ देर बाद बड़े भाई की बहू ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जब प्रहलाद झारिया घर वापस पहुँचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी का एक हिस्सा खुला था, जबकि दूसरे हिस्से में कपड़ों के नीचे रखे 20,000 रुपये गायब थे।
पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।