दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धबाबा रोड पर क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को नशीले इंजेक्शन के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 200 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक संदिग्ध हालत में कुछ कार्टून लेकर सिद्धबाबा रोड पर घूम रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच और हनुमानताल थाना पुलिस ने मौके पर दबिश दी और युवक को धर दबोचा।
तलाशी के दौरान कार्टूनों में 200 नशीले इंजेक्शन पाए गए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राम ठाकुर बताया, जो मूल रूप से सागर जिले का निवासी है और वर्तमान में करमेता सिद्धनगर में रह रहा है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ये इंजेक्शन कहां से लाता था और किन लोगों को बेचता था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ जारी है।