Jabalpur News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नवाबबाड़ा क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए।  

थाना लार्डगंज में बड़ी खेरमाई खटीक मोहल्ला हनुमानताल निवासी नीलेश महार (उम्र 29 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रात को अपने दोस्तों के साथ बस स्टैंड स्थित अभिनंदन होटल में खाना खाने के बाद मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 20 NC 5513) से श्रीकांत विश्वकर्मा को पीछे बैठाकर मालवीय चौक के रास्ते घर जा रहा था। उनके दोस्त अदनान और मेवालाल एक्सिस स्कूटी से साथ चल रहे थे।

करीब रात 12:10 बजे जब वे नवाबबाड़ा के सामने पहुँचे, तभी तीनपत्ती की ओर से तेज गति और लापरवाही से आ रही काली स्कॉर्पियो (क्रमांक MP 20 ZQ 9138) ने उनकी बाइक को साइड से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक का फुटरेस्ट क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों को दाहिने पैर में चोटें आईं।

घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक न केवल गाली-गलौज करता रहा, बल्कि वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने मामले में धारा 281, 125(ए), 296 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post