Gwalior News: शादी समारोह से मासूम का अपहरण

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होने आई झांसी निवासी 3 साल की बच्ची का मंगलवार रात अपहरण हो गया। यह वारदात कंपू थाना क्षेत्र के बाबा मैरिज गार्डन की है, जहां बच्ची गेट के पास खेल रही थी। काफी देर तक जब वह नजर नहीं आई, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत अलर्ट जारी किया और शहर के सभी पॉइंट सील कर दिए। एसएसपी धर्मवीर सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व किया। CCTV फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध युवक बच्ची को ले जाते हुए दिखा, जो बाद में गुढ़ा स्थित सरकारी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की ओर जाता नजर आया।

पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी की पहचान 30 वर्षीय प्रवेश जाटव के रूप में की, जो बावन पायगा का रहने वाला, नशे का आदी और पेशे से मोची है। वह भी शादी में आमंत्रित था और काफी देर से बच्ची पर नजर रखे हुए था। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।

पूछताछ में शुरुआत में आरोपी ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन CCTV फुटेज दिखाने के बाद उसने बच्ची के अपहरण की बात स्वीकार कर ली। पुलिस को आशंका है कि आरोपी की नीयत गलत थी और समय पर कार्रवाई से बड़ी अनहोनी टल गई। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post