दैनिक सांध्य बन्धु गुना। बमोरी विकासखंड के आदिवासी चक मुरादपुर प्राथमिक शाला में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर अनदेखी सामने आई है। सोमवार को निरीक्षण के दौरान स्कूल में पदस्थ शिक्षक नीलम सिंह सहरिया को कक्षा में शराब पीते हुए पकड़ा गया। शिक्षक की इस गैरजिम्मेदाराना हरकत और अनुशासनहीन व्यवहार को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जनशिक्षक संजू रघुवंशी जब निरीक्षण करने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शिक्षक टेबल पर शराब की बोतल और सिगरेट की डिब्बी के साथ मौजूद थे। जब उनसे स्टाफ रजिस्टर मांगा गया, तो उन्होंने न केवल पंजी को जमीन पर पटक दिया, बल्कि जनशिक्षक के साथ गाली-गलौज भी की। यह पूरा घटनाक्रम वीडियो में रिकॉर्ड किया गया, जिसे अधिकारियों को सौंपा गया है।
विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने बताया कि नीलम सिंह सहरिया का शराब पीकर स्कूल आना कोई नई बात नहीं है। एक दिन पहले ही परिसर से शराब की खाली बोतलें हटाई गई थीं।
जांच रिपोर्ट के आधार पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बमोरी और खंड स्रोत समन्वयक ने शिक्षक को तत्काल सस्पेंड करने की कार्रवाई की है।
Tags
madhya pradesh