दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी के तेजतर्रार प्रवक्ता और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले नरेंद्र सलूजा का बुधवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे सीहोर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जहां से लौटते समय तबीयत बिगड़ने पर भी उन्होंने चिकित्सकीय जांच को नजरअंदाज कर दिया।
बताया जा रहा है कि सलूजा दो दिन से सीहोर के एक रिसोर्ट में गुरमीत टूटेजा की बेटी की शादी में शामिल हो रहे थे। बुधवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा सहित अन्य लोगों ने उन्हें चेकअप करवाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इसे एसिडिटी मानते हुए सिर्फ गोली खा ली और इंदौर रवाना हो गए।
इंदौर में बिगड़ी हालत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
इंदौर पहुंचने के बाद भी जब लोगों ने उन्हें अस्पताल चलने की बात कही तो उन्होंने घर चलने की जिद की। घर पहुंचने के आधे घंटे बाद उन्हें चक्कर आया और वे बेहोश हो गए। परिजन उन्हें तुरंत खंडवा रोड स्थित गौरव अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कमलनाथ के रहे करीबी, बाद में बीजेपी से जुड़े
नरेंद्र सलूजा शुरुआत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के करीबी माने जाते थे। लेकिन बाद में विचारों में मतभेद के चलते उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके अच्छे संबंध थे और वह प्रदेश बीजेपी के सोशल मीडिया फ्रंट के सक्रिय सदस्य बने। अपने सधे हुए बयानों और चुटीले ट्वीट्स के लिए वे खासे चर्चित थे।
उनके निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। विभिन्न दलों के नेताओं और सिख समाज से जुड़ी हस्तियों ने सलूजा के निधन पर गहरा दुख जताया है।