Jabalpur News: आईपीएल सट्टा खेलते तीन सटोरिये गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना चरगवां पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम कलार पिपरिया में जितेन्द्र राय के फार्म हाउस में दबिश दी, जहां तीन व्यक्ति मोबाइल फोन और तकनीकी उपकरणों के माध्यम से मुम्बई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच चल रहे आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते पाए गए। गिरफ्तार किए गए सटोरियों में रानू राय (निवासी ललपुर), जितेन्द्र राय (निवासी जमुनिया) और संजय बर्मन (निवासी सेमरा) शामिल हैं।

आरोपी रानू राय के मोबाइल में 'क्रिकेट लाइन गुरु' ऐप और 'जूम वर्कप्लेस' के माध्यम से सट्टा खिलाने के साक्ष्य मिले हैं। पूछताछ में रानू ने स्वीकार किया कि वह दीपक नामक व्यक्ति के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को जोड़कर सट्टा खिलाता था और प्रतिदिन की कमाई का 20 प्रतिशत दीपक को देता था। वहीं अन्य दो आरोपी सट्टे के लिए खिलाड़ियों की तलाश करते थे और इसके बदले रोज़ाना 500-500 रुपये प्राप्त करते थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, एक केलकुलेटर, सट्टा पट्टी और 22,050 रुपये नकद जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 49 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। मुख्य सटोरिया दीपक की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post