दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पाटन क्षेत्र के ग्राम रोजा में एक मासूम की लापरवाही से हुई ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो गई। 35 वर्षीय अरुण सेन, जो हेयर सैलून चलाते हैं, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके 10 वर्षीय बेटे आरव सेन की दर्दनाक मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गई।
अरुण सेन के मुताबिक, बीती दोपहर करीब 3:15 बजे वे अपनी सैलून में काम कर रहे थे, तभी गांव के ही सौरभ प्रधान ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि खेरमाई मंदिर के पास आरव का एक्सीडेंट हो गया है। वे तत्काल मौके पर पहुँचे तो देखा कि उनका बेटा आरव बेहोश हालत में जमीन पर पड़ा था।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि राजकुमार पटेल का लाल रंग का ट्रैक्टर ट्राली सहित खेत में खड़ा था, जिसमें गेहूं भरा हुआ था। आरव अपने दोस्तों साहिल बर्मन और रचित रैकवार के साथ ट्रैक्टर में बैठा था। इसी दौरान चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर को तेज झटके में चलाया, जिससे आरव नीचे गिर गया और ट्रॉली का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।
आरव को तत्काल पाटन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281, 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।