दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच एवं थाना गढ़ा व थाना घमापुर की टीम द्वारा दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी कट्टे, एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति देवताल तालाब के पास अवैध हथियार बेचने की फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच व थाना गढ़ा की टीम ने मौके पर दबिश दी। वहां एक व्यक्ति हाथ में गुलाबी रंग की कैरी बैग लिए खड़ा मिला। पकड़े जाने पर उसने अपना नाम महेंद्र कुमार नामदेव (46 वर्ष), निवासी एमएलबी स्कूल के पीछे, राइट टाउन, मदनमहल बताया। तलाशी में उसकी बैग से दो देशी कट्टे मिले जिनमें एक-एक कारतूस लोड था। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस ही तरह घमापुर थाना प्रभारी सतीष कुमार अंधवान ने जानकारी दी कि एक अन्य सूचना पर सिद्ध बाबा पहड़िया मैदान के पास दबिश दी गई। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शैलेष उर्फ डिम्पी राजपूत (32 वर्ष), निवासी बिछैल तिराहा, रज्जन डेयरी के पास, घमापुर बताया। तलाशी में उसकी कमर से एक देशी पिस्टल बरामद हुई जिसमें एक कारतूस लोड था। आरोपी के खिलाफ भी धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने बताया कि शैलेष उर्फ डिम्पी राजपूत शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ थाना घमापुर में हत्या का प्रयास, डकैती की योजना, आदेश उल्लंघन, नकबजनी, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट, सट्टा एक्ट एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 28 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।