दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सैलरी नहीं मिलने से नाराज एक ट्रक ड्राइवर शुक्रवार को जबलपुर में 125 फीट ऊंचे हाइटेंशन टावर पर चढ़ गया। करीब साढ़े चार घंटे तक चला ये हाई वोल्टेज ड्रामा आखिरकार ड्राइवर को सैलरी का आश्वासन मिलने के बाद खत्म हुआ। ड्राइवर की पहचान लक्ष्मण बमलेन (40), निवासी नगना गांव के रूप में हुई है।
लक्ष्मण बमलेन का कहना है कि उसे 11,000 रुपए की सैलरी नहीं मिली थी, जिससे नाराज होकर वह शुक्रवार शाम 4 बजे टावर पर चढ़ गया। उसने खुदकुशी की धमकी दी, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने पहले उसे समझाने की कोशिश की, पर जब वह नहीं माना, तो पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी गई। बिजली कंपनी ने लाइन की सप्लाई बंद करवाई और नगर निगम की टीटीएल मशीन के साथ कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
टावर पर चढ़े लक्ष्मण ने पहले अपना मोबाइल और चश्मा फेंका, फिर कपड़े भी नीचे फेंक दिए। उसकी पत्नी लक्ष्मी और बच्चे भी मौके पर पहुंच गए। समझाइश और आश्वासन के बाद वह रात करीब 8:30 बजे नीचे उतरा।
यह हाईटेंशन लाइन 1,32,000 वोल्ट की है, जो घर की बिजली (220 वोल्ट) से करीब 600 गुना अधिक करंट प्रवाहित करती है। इतनी ताकतवर लाइन से मात्र दो फीट दूर रहने पर भी करंट लग सकता है। टावर के तारों को इंसुलेटर से सुरक्षित किया गया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
बिजली सप्लाई बंद करने और समय रहते रेस्क्यू शुरू करने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।