अवैध संबंध का विरोध किया तो पत्नी ने पति को मरवा डाला

दैनिक सांध्य बन्धु बांका। बिहार के बांका जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पत्नी ने अपने पति की हत्या की साजिश रचकर उसे बेरहमी से मरवा डाला। हत्या की यह साजिश 35 हजार रुपए की सुपारी के तहत रची गई थी। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह सनसनीखेज मामला अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ का है। 11 अप्रैल को वहां एक सिर कटी लाश मिली थी, जिसकी पहचान केंदुआर गांव निवासी बिहारी यादव (40) के रूप में हुई। वह पेशे से ट्रक ड्राइवर था। शव का सिर और प्राइवेट पार्ट काटे गए थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतक की पत्नी रिंकू कुमारी के गांव के कुछ पुरुषों से अवैध संबंध थे। जब पति को इसका पता चला, तो वह मारपीट करने लगा और खर्च देना बंद कर दिया। इससे नाराज होकर रिंकू ने पति की हत्या का षड्यंत्र रचा।

रिंकू ने छह महीने पहले जेल में बंद बालेश्वर हरिजन और उसकी पत्नी बिजुला देवी से मुलाकात की और पति की हत्या की योजना बनाई। जेल से छूटने के बाद रिंकू ने उन्हें 35 हजार रुपए की सुपारी दी। 11 अप्रैल को तीनों ने मिलकर धारदार हथियार से बिहारी यादव का गला रेत दिया और उसकी नृशंस हत्या कर दी।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर शव से अलग किया गया सिर, खून से सना कपड़ा, हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार और मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है। तीनों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post