दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रसिद्ध गीतकार और निर्देशक संदीप नाथ ने जबलपुर को फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त बताते हुए यहां शूटिंग करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जबलपुर और पन्ना में उनकी आगामी फिल्मों की शूटिंग शुरू होगी।
भेड़ाघाट स्थित ओशो होम आश्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान संदीप नाथ ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टंट्या भील पर बायोपिक बनाने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, "मैं यहां आकर टंट्या भील की जीवनी पर काम करूंगा। जबलपुर संस्कृति और अध्यात्म का केंद्र है, और इसकी प्राकृतिक सुंदरता शूटिंग के लिए आदर्श है।"
निर्देशक ने बताया कि वे जल्द एक वेब सीरीज भी बनाएंगे, जिसका निर्देशन राजीव धूलिया करेंगे। उन्होंने ओटीटी कंटेंट में भाषा के स्तर पर सुधार की आवश्यकता जताई।
इस मौके पर बॉलीवुड में संगीत देने वाले ओशो अनुयायी स्वामी प्रेम पारस ने कहा, "हम फिल्मी हस्तियों को भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियों में आमंत्रित करते हैं। मेरा लक्ष्य जबलपुर को विश्व पटल पर लाना है।"
संदीप नाथ अब तक पेज 3, आशिकी 2, पान सिंह तोमर, सिंघम रिटर्न जैसी 80 से अधिक फिल्मों के लिए गीत लिख चुके हैं। उनकी हालिया फिल्म 'जनता के बॉस' की शूटिंग भोपाल और नर्मदापुरम के सेठानी घाट में हुई है।
संदीप नाथ की यह पहल न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देगी बल्कि शहर को सिनेमा के नक्शे पर और मजबूती से स्थापित करेगी।