Jabalpur News: विश्व मलेरिया दिवस पर जबलपुर में निकली जागरूकता रैली, मच्छर जनित बीमारियों से बचाव का दिया संदेश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जबलपुर में जिला अस्पताल से मालवीय चौक तक एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य आमजन को मच्छरों से फैलने वाली घातक बीमारियों के प्रति सतर्क करना और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी देना था।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला अस्पताल से हुई, जहां सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने मलेरिया प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और अस्पताल के कर्मचारियों ने रैली में हिस्सा लिया। रैली के दौरान कर्मचारियों ने मलेरिया और अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव के नारे लगाए और लोगों को पंपलेट वितरित किए।

नगर निगम की टीम ने रास्ते में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया और फॉगिंग मशीन से मच्छरों का खात्मा करने का प्रयास किया। डॉ. मिश्रा ने मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका वायरस और पीले बुखार जैसी बीमारियों की जानकारी दी और बताया कि ये बीमारियां एनोफिलीज और एडीज मच्छरों के कारण फैलती हैं।

उन्होंने बताया कि मलेरिया में बुखार और कंपकंपी जैसे लक्षण होते हैं, जबकि डेंगू और चिकनगुनिया में सिरदर्द, बुखार और जोड़ों में दर्द देखने को मिलता है।

रोकथाम के उपायों में शामिल हैं:

घर के आसपास पानी न जमा होने देना

मच्छरदानी का प्रयोग

पूरी बाजू के कपड़े पहनना

मच्छर भगाने वाले स्प्रे का उपयोग

लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और अपने आसपास सफाई बनाए रखें, ताकि मच्छर जनित बीमारियों से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post