दैनिक सांध्य बन्धु गोरखपुर। गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को प्रेमिका से आधी रात मिलने जाना भारी पड़ गया। युवती के परिजनों ने उसे आपत्तिजनक हालत में पकड़कर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
बीती रात करीब 25 वर्षीय युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान युवती के परिवारवालों ने उसे आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और गुस्से में आकर सेविंग ब्लेड से उसका गुप्तांग काटने की कोशिश की। इस हमले में युवक का गुप्तांग एक चौथाई कट गया।
प्रेमी का आरोप है कि युवती ने ही उसे फोन कर घर बुलाया था, और यह घटना एक साजिश के तहत रची गई थी। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि युवक का युवती से पिछले पांच वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था, जो कि अलग-अलग बिरादरी के थे। परिजन इस रिश्ते से नाराज़ थे और कई बार युवक को समझाने की कोशिश भी की गई थी। लेकिन जब बात नहीं बनी तो युवती के भाई ने कथित तौर पर उसे सबक सिखाने की योजना बना ली।
गुलरिहा थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। सच्चाई का पता जांच के बाद ही चलेगा कि यह हमला प्रेमिका की साजिश थी या परिवार की आत्मरक्षा में उठाया गया कदम।