दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से अकेले मुंबई में ही 35 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे महानगर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
अन्य आठ मामले राज्य के विभिन्न जिलों से रिपोर्ट हुए हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी भी संक्रमित मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और उन्हें होम आइसोलेशन या अस्पतालों में आवश्यक देखभाल दी जा रही है।
विशेषज्ञों ने नागरिकों से सतर्क रहने, मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने की अपील की है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और स्वास्थ्य सुविधाएं अलर्ट पर हैं।
Tags
national