दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शहर की सड़कों पर अव्यवस्थित रूप से खड़ी बसों के कारण ट्रैफिक में आ रही दिक्कतों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को जिला प्रशासन, आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुल 30 बसों को जब्त किया गया।
यह कार्रवाई कलेक्टर आशीष सिंह की सख्त चेतावनी के बाद की गई, जिसमें उन्होंने बस मालिकों को निर्देश दिए थे कि बसों को तय स्थानों पर ही खड़ा किया जाए, अन्यथा कार्रवाई होगी।
प्रमुख स्थानों पर हुई जांच
मधुमिलन चौराहा, झाबुआ टॉवर, पीपल्याहाना, रिंग रोड, तीन इमली और गंगवाल बस स्टैंड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में बसों की जांच की गई। जांच के दौरान फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा, परमिट, टैक्स और प्रदूषण प्रमाणपत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों को देखा गया। इसके अलावा ओवरलोडिंग और अधिक किराया वसूली की भी जांच की गई।
कागजात नहीं होने और नियम उल्लंघन पर कार्रवाई
जिन बसों के पास जरूरी दस्तावेज नहीं मिले, या जो सड़क पर ट्रैफिक बाधित करते हुए खड़ी थीं, उन्हें तत्काल जब्त कर आरटीओ परिसर में खड़ा किया गया।
Tags
madhya pradesh