Love Story: समधी के प्यार में थाने पहुंची समधन: बोली- पति शराबी है, अब समधी के साथ ही रहूंगी

दैनिक सांध्य बन्धु बदायूं, उत्तर प्रदेश। बदायूं जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने ही समधी के साथ फरार हो गई थी और अब उसने थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कर दी है। महिला ने साफ कहा है कि वह अब अपने पति के साथ नहीं, बल्कि समधी के साथ ही रहना चाहती है

पति पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप

महिला ममता ने दातागंज कोतवाली पहुंचकर बताया कि उसका पति सुनिल शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। वह उस पर शक करता और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। ममता ने कहा, "अब मैं उसके साथ नहीं रह सकती, मैं अपनी मर्जी से समधी शैलेंद्र के साथ रहना चाहती हूं।"

15 साल की उम्र में हुई थी जबरन शादी

ममता ने बताया कि उसकी शादी मात्र 15 साल की उम्र में बिना उसकी इच्छा के सुनिल कुमार से कर दी गई थी। वह इस रिश्ते से कभी खुश नहीं रही। ममता का यह भी कहना है कि उस वक्त उसके पिता और भाई भी इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि सुनिल पहले से शादीशुदा और शराबी था।

पति की धमकी के डर से गई थी भाई के घर

ममता ने बताया कि वह अपने बच्चों और समधी को लेकर अपने मुहबोले भाई के घर चली गई थी। उसका कहना है कि पति ने धमकी दी थी कि अगर उसने शैलेंद्र का साथ नहीं छोड़ा, तो अंजाम बुरा होगा। इसी डर से वह घर छोड़कर चली गई थी।

पति ने लगाए अवैध संबंध के आरोप

वहीं, पति सुनिल कुमार ने ममता के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उसने कहा, "मैं ट्रक ड्राइवर हूं, महीनों घर से बाहर रहता हूं, ऐसे में मारपीट का सवाल ही नहीं उठता।" सुनिल ने ममता पर आरोप लगाया कि उसके अपने समधी से कई सालों से अवैध संबंध हैं और वह पहले भी तीन बार घर से भागने की कोशिश कर चुकी है।

दामाद ने भी रिश्ते पर उठाए सवाल

ममता के दामाद गौरव ने भी अपने पिता शैलेंद्र और सास ममता के रिश्ते पर सवाल उठाए हैं। उसने कहा कि उनके माता-पिता के बीच इन दोनों के संबंधों के चलते दरार आ चुकी है।

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ममता का कहना है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से जीवनसाथी चुनने का अधिकार रखती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post