दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लॉर्डगंज में एक एम्बुलेंस चालक ने अपने ही साथियों के खिलाफ जातिगत अपमान और चाकू से हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित सज्जन दाहिया (45 वर्ष), निवासी परसवाड़ा थाना संजीवनीनगर, ने रिपोर्ट दी कि वह जबलपुर हॉस्पिटल में कैंप एम्बुलेंस चलाता है।
घटना बीती रात करीब 10:30 बजे की है, जब सज्जन सानिया एमआरआई सेंटर गोलबाजार के सामने खड़ा था। उसी दौरान उदय तिवारी और चंदू, जो मेट्रो हॉस्पिटल में एम्बुलेंस चालक हैं, शराब के नशे में पहुंचे और शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगे। सज्जन ने रुपये देने से मना किया तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए जातिगत अपमान किया।
विरोध करने पर उदय तिवारी ने सज्जन को धक्का देकर पकड़ा, और चंदू ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसे बाएं हाथ की उंगली, दाहिने पैर की पिंडली और बाएं पैर की जांघ में गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद दोनों आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया है।
पुलिस ने धारा 296, 119(1), 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(व्हीए) के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।