दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अवैध और ओवर रेटिंग शराब की बिक्री अब हिंसा का रूप ले चुकी है। ताजा मामला संजीवनी नगर क्षेत्र का है, जहां एक शराब दुकान के कर्मचारी तनवीर अहमद पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने उस पर तलवार और बेसबॉल बैट से हमला किया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
सूचना देने की सजा मिली तनवीर को!
तनवीर का आरोप है कि वह बीते कुछ समय से इलाके में चल रही अवैध शराब बिक्री की सूचना पुलिस और आबकारी विभाग को देता आ रहा था। लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी का नतीजा रहा कि उसे जान से मारने की कोशिश की गई। उसने बताया कि कुछ दिन पहले मंजू चक्रवर्ती ने उसे फोन कर शास्त्री नगर बुलाया। जब वह सगड़ा के पास पहुंचा, तो बाइक सवार युवकों ने उस पर हमला कर दिया।
कमिश्नर ने लिया संज्ञान, आबकारी विभाग पर सवाल
घटना तिलवारा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है। जब इस बारे में आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर से संपर्क किया गया, तो वह उपलब्ध नहीं हो सके। वहीं, जबलपुर संभाग के कमिश्नर धनंजय सिंह भदौरिया ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि देर रात तक शराब बिक्री और ओवर रेटिंग गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जनता में आक्रोश, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग
इस घटना ने शहर में कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई जाती, तो ऐसी हिंसक घटनाएं न होतीं। अब जनता और सामाजिक संगठनों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
संवेदनशील विषय, सख्त कदम जरूरी
जबलपुर जैसे बड़े शहर में खुलेआम ओवर रेटिंग शराब की बिक्री और उससे जुड़े विवाद प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या यह घटना जिम्मेदार अधिकारियों की नींद तोड़ पाएगी या फिर यह भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दब कर रह जाएगी।