दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में देश में कुल 58 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इन मामलों में से 85 प्रतिशत यानि 46 मरीज केवल तीन राज्यों – तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी से हैं।
वर्तमान में भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 93 हो गई है। खास बात यह है कि देश में टेस्टिंग की संख्या कम होने के बावजूद ये मामले सामने आए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है कि लक्षण होने के बावजूद कई मरीजों को कोविड जांच की सलाह नहीं दी जा रही है।
हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने जनता से घबराने की बजाय सतर्कता बरतने की अपील की है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि मरीजों की संख्या अभी नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है। केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हैं और इस समय किसी नए दिशा-निर्देश की आवश्यकता नहीं मानी जा रही है।
उधर, हांगकांग और सिंगापुर जैसे देशों में भी कोरोना के मामलों में तेज़ी देखी जा रही है। सिंगापुर में मई के पहले हफ्ते में मरीजों की संख्या 28 फीसदी बढ़कर 14,200 तक पहुंच गई है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत में अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों की दर वर्तमान में मात्र 5 प्रतिशत है, जबकि 2021 में यह दर 20 से 23 प्रतिशत तक थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के सभी जरूरी उपायों को अपनाएं – जैसे हाथ धोना, मास्क पहनना, सार्वजनिक स्थानों पर दूरी बनाए रखना और खांसी या छींकते समय मुंह ढकना।