ग्वालियर में विवाहिता की संदिग्ध मौत: पहले किया घर का सारा काम, फिर फंदे से लटकी मिली; मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। यमुना नगर स्थित दर्पण कॉलोनी में एक 32 वर्षीय विवाहिता रोहिणी श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। रविवार को महिला ने घर के नियमित काम निपटाने के बाद खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। सास और पति ने उसे फंदे से उतारकर तत्काल जेएएच अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका का पति चैतन्य श्रीवास्तव पटवारी के पद पर कार्यरत है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मायके पक्ष से पहुंचे रोहिणी के भाई अंकित श्रीवास्तव ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में बहन की शादी चैतन्य से हुई थी और तब से ही उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। भाई का आरोप है कि रोहिणी की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया।

थाटीपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संदिग्ध है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मायके पक्ष के लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post