दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने उस वक्त खतरनाक मोड़ ले लिया जब शराब के लिए पैसे न देने पर छोटे भाई ने बड़े भाई पर हंसिए से जानलेवा हमला कर दिया। मामला बीती रात लगभग 8:30 बजे मड़ई मस्जिद के पीछे का है।
नरेंद्र सिंह परिहार (उम्र 45 वर्ष), जो पुताई-पेंटिंग का कार्य करता है, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई गंगा सिंह परिहार शराब पीने का आदी है। उस रात गंगा सिंह ने नरेंद्र से शराब के लिए 500 रुपये मांगे। पैसे न देने पर वह गाली-गलौज करने लगा और मना करने पर उसने हसिए से नरेंद्र के माथे पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई।
पीड़ित की शिकायत पर रांझी थाना पुलिस ने धारा 119(1), 296, 118(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।