Jabalpur News: पुरानी रंजिश में किशोर और उसके जीजा पर चाकू से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक किशोर और उसके जीजा पर चार युवकों द्वारा चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। मामला बीती रात करीब 11:30 बजे मांडवा टेंडर 01, सामुदायिक भवन के पास का है।

आदित्य (उम्र 15 वर्ष) निवासी मांडवा टेंडर 02, रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने जीजा रवि केवट के घर जा रहा था, तभी रास्ते में योगी बर्मन, अमित बर्मन, संजय बर्मन और रोशन बर्मन से उसका सामना हुआ, जिनसे उसका पुराना विवाद चल रहा था। चारों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। जब आदित्य ने शोर मचाया तो जीजा रवि मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी।

योगी बर्मन ने रवि केवट पर चाकू से हमला कर उनके दोनों पैरों, बाएं कान और माथे पर गंभीर चोटें पहुंचाईं। आदित्य को भी सिर में चाकू मारकर घायल किया गया। चाकू मारने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post