दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित घोड़ा पछाड़ डैम में रविवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बरखेड़ा पठानी निवासी मंजीत के रूप में हुई है, जो 21 मई से लापता था। शव के पास ही उसकी बाइक खड़ी मिली, जिससे पुलिस ने उसकी पहचान की।
पुलिस के अनुसार, मंजीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट गोविंदपुरा थाने में दर्ज कराई गई थी। शव लगभग दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है और पानी में डूबे रहने से फूल चुका था।
बिलखिरिया थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के पिता के अनुसार मंजीत मानसिक रूप से कुछ कमजोर हो गया था। करीब एक साल पहले भेल की नौकरी छूटने के बाद वह तनाव में रहने लगा था। परिजन उसे इलाज के लिए बाहर ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही वह 21 मई को बाइक लेकर घर से निकला और वापस नहीं लौटा।
जिस डैम में शव मिला, वहीं पर मंजीत की बाइक भी खड़ी थी, जिसे शायद 21 तारीख से किसी ने नोटिस नहीं किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।