Jabalpur News: अंधेरे देव क्षेत्र में स्थित एक खंडहरनुमा बिल्डिंग से गिरा युवक, विक्टोरिया पहुंचते ही हुई मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के अंधेरे देव क्षेत्र में स्थित एक खंडहरनुमा बिल्डिंग से गिरने के बाद एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने और फिर विक्टोरिया अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो जाने का मामला सामने आया है। यह घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद आसपास मौजूद कुछ लोगों ने घायल युवक को ई-रिक्शा की मदद से विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की सूचना मिलते ही ओमती और सिविल लाइन थाने की पुलिस विक्टोरिया अस्पताल पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए लार्डगंज थाना पुलिस को सूचित किया गया। लार्डगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले को जांच में लिया है।

पुलिस का कहना है कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि अंधेरे देव के पास एक व्यक्ति खंडहरनुमा इमारत से नीचे गिर गया है, जिसे तत्काल अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जिसे लेकर पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post