ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस का बड़ा एक्शन: नियम तोड़ने वाले 178 वाहन जब्त, 80 हजार से ज्यादा जुर्माना

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर में सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को सख्त रुख अपनाया। दो घंटे चले विशेष चेकिंग अभियान में कंपू, झांसी रोड और मेला थाना क्षेत्रों में नियमों की अनदेखी कर चल रहे 178 वाहनों को पकड़ा गया। इनसे कुल 80,400 रुपये जुर्माना वसूला गया।

बिना नंबर प्लेट, मॉडिफाइड साइलेंसर और ब्लैक फिल्म पर कार्रवाई

अभियान के दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट, मॉडिफाइड साइलेंसर, हूटर, ब्लैक फिल्म और अमानक नंबर प्लेट वाले वाहनों पर सीधी कार्रवाई की। मौके पर ही जुर्माना वसूलते हुए कई वाहनों को थाने भेजा गया।

सख्ती के चलते सिफारिशें भी नहीं चलीं

कुछ वाहन चालकों ने सिफारिश की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने साफ कह दिया—फाइन नहीं भरा तो कोर्ट चालान होगा। कोर्ट का नाम सुनते ही अधिकतर लोगों ने मौके पर ही जुर्माना चुका दिया।

अधिकारियों की निगरानी में चला अभियान

एएसपी ट्रैफिक कृष्ण लालचंदानी के निर्देश पर यह अभियान डीएसपी ट्रैफिक नरेश बाबू अन्नोटिया और डीएसपी अजीत सिंह चौहान की निगरानी में चला। कंपू, झांसी रोड और मेला थाना प्रभारी अपनी टीमों के साथ चेकिंग में जुटे रहे।

शहर में जारी रहेगा अभियान

ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। शहर की सड़कों को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाने के लिए नियम तोड़ने वाले किसी भी वाहन को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post