दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ा नक्कास निवासी एक किराना व्यापारी का ई-रिक्शा चोरी हो गया। मामले की शिकायत देर से दर्ज कराई गई क्योंकि व्यापारी तमिलनाडु गया हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूपेन्द्र कुमार सोनी (40 वर्ष), निवासी आलम आतिशबाज का बाड़ा, घोड़ा नक्कास, ने पुलिस को बताया कि वह 2 फरवरी 2025 की रात करीब 9:30 बजे अपना ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 20 ZG 1571 रामलीला मैदान मिलौनीगंज में खड़ा करके घर चला गया था। अगले दिन सुबह करीब 10 बजे जब वह दुकान पर पहुंचा तो ई-रिक्शा वहां नहीं मिला। आसपास काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
इस दौरान वह अपने चाचा के इलाज के सिलसिले में तमिलनाडु चला गया, जिस कारण रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी हुई। वापस लौटने के बाद आज उसने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भूपेन्द्र की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।