दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम दिबरी में 18 वर्षीय युवक की सांप के काटने से मौत हो गई। युवक को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
थाना तिलवारा में सोनू भूमिया (25 वर्ष) निवासी ग्राम दिबरी ने पुलिस को सूचना दी कि बीती दोपहर लगभग 1 बजे उसका बेटा ज्ञानी भूमिया (18 वर्ष) घर पर था। घर के पास रखी ईंटों से अचानक एक सर्प निकल आया और उसने ज्ञानी के दाहिने पैर के पंजे में डंस लिया। परिजनों ने तत्काल ज्ञानी को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां शाम लगभग 4 बजे उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर जांच में लिया है।