दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं जबलपुर विमानपत्तन सलाहकार समिति के अध्यक्ष आशीष दुबे की अनुशंसा पर स्थानीय विमानपत्तन सलाहकार समिति का गठन किया गया है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ समिति की बैठकों में भाग लेने के लिए सांसद श्री दुबे द्वारा नामित किये गए हैं। शीघ्र ही इस समिति की बैठक का आयोजन सांसद आशीष दुबे की अध्यक्षता में डुमना विमानतल पर किया जाएगा।
समिति की बैठक में शहर के प्रतिष्ठित गणमान्यजन सर्वश्री कैलाश गुप्ता(उद्योगपति),कमल ग्रोवर(होटल फेड.),डॉ.राजेश धीरावाणी, डॉ.अजय सेठ,डॉ.जितेंद्र जामदार(सभी वरिष्ठ चिकित्सक),आलोक तोमर(ट्रैवेल एसो),रोहित खटवानी(उद्यमी),प्रेमशंकर तिवारी(सेवानिवृत्त रक्षा विभाग),राजीव बड़ेरिया(चिकित्सा एवं शिक्षा क्षेत्र),विवेक गोस्वामी(उद्यमी),राजेश-राजा नागदेव(उद्यमी),संजय-नीटू भाटिया(उद्यमी),शैलेश शर्मा(उद्यमी),आशीष महावर(सीए),कुबेर समदड़िया(उद्यमी),श्रीमती तनुश्री सिंह राजे(समाजसेविका),श्रीमती श्रद्धा मालपाणी(समाजसेविका) सम्मिलित होकर विमानतल के उन्नयन एवं संवर्धन सहित सुविधाएं बढ़ाने हेतु अपने अमूल्य सुझाव प्रदान करेंगे जिससे विमानतल का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।
Tags
jabalpur