दैनिक सांध्य बन्धु लखनऊ। सोशल मीडिया के ज़माने में पहचान का धोखा एक बार फिर सामने आया है। इंस्टाग्राम पर एक युवती को मिली फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू हुई बातचीत पहले प्यार में बदली और फिर शादी तक पहुंच गई। लेकिन शादी के बाद सामने आई सच्चाई ने युवती के पैरों तले ज़मीन खिसका दी।
युवती ने जिस युवक से ‘अजय यादव’ समझकर शादी की, वह असल में बहराइच का जावेद खान निकला, जो पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता है। आरोपी ने फर्जी नाम और पहचान से युवती को अपने जाल में फंसाया, गर्भपात कराया और फिर उस पर धर्म परिवर्तन और मांसाहार अपनाने का दबाव डालने लगा।
जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मारपीट भी की। अंततः पीड़िता ने साहस दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जावेद खान को गिरफ्तार कर लिया है।
Tags
national