दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। बीएसएफ टेकनपुर हेडक्वार्टर के पास बीती रात पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को वर्दी में घूमते हुए पकड़ा। युवक बीएसएफ की हवलदार रैंक की वर्दी पहने हुए था, लेकिन जब उससे पहचान पत्र मांगा गया तो वह घबरा गया और कोई वैध आईडी नहीं दिखा सका। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी राहुल सिंह (26) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में युवक ने कबूला कि वह बीएसएफ की भर्ती परीक्षा में फेल हो गया था, लेकिन परिजनों से झूठ बोल दिया कि उसका सिलेक्शन हो गया है। परिजनों को भरोसा दिलाने के लिए वह मकोड़ा गांव में वर्दी पहनकर घूमता था और खुद को ड्यूटी पर बता कर घर आता-जाता था।
वर्दी और बैग की जांच में जुटी पुलिस
युवक के पास एक बैग भी मिला है, जिस पर "राहुल सिंह (HC) यूनिट STC" लिखा हुआ है। बैग से दो सिविल ड्रेस, बीएसएफ की वर्दी और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ है। हालांकि कोई हथियार या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं मिला है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक को वर्दी और बैग कैसे और कहां से मिले।
संवेदनशील क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि से सतर्क हुई पुलिस
बिलौआ थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि ग्वालियर को अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। ऐसे में बीएसएफ परिसर के पास बिना आईडी वर्दी में युवक का घूमना चिंता का विषय है।
गहराई से जांच जारी, किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं
पुलिस फिलहाल युवक से गहन पूछताछ कर रही है। अधिकारियों को संदेह है कि मामला सिर्फ परिवार से झूठ बोलने का नहीं, बल्कि इसके पीछे कोई बड़ा मकसद या साजिश भी हो सकती है। युवक को वर्दी और बैग कहां से मिले, क्या वह किसी गिरोह से जुड़ा है—इस दिशा में जांच तेज कर दी गई है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, हर गतिविधि पर नजर
बीएसएफ हेडक्वार्टर जैसे हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस बात की तफ्तीश में जुट गई हैं कि युवक की मंशा क्या थी और कहीं वह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं।