MP News: इंदौर में बुजुर्ग व्यापारी से 9.5 लाख की लूट का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले हुई साढ़े नौ लाख रुपए की लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। बर्तन व्यापारी बाबूलाल से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान पवन उर्फ बाबा, लाल और अखिलेश के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी वही लोडिंग वाहन चालक हैं जो व्यापारी के फैक्ट्री क्षेत्र में ही काम करते थे।

डीसीपी विनोद मीणा की टीम ने खुलासा किया कि आरोपियों को व्यापारी बाबूलाल और उनके बेटे ललित के पेमेंट लाने-ले जाने की जानकारी थी। इसी कारण उन्होंने उन्हें सॉफ्ट टारगेट मानते हुए रैकी की और लूट की योजना बनाई। घटना के दिन एक्टिवा सवार व्यापारी से रोकडिया हनुमान मंदिर के पास घूसे मारकर और डिक्की की चाबी निकालकर नकदी लूट ली गई थी।

सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र से मिली सफलता

पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अलग-अलग थानों के पुलिसकर्मियों की मदद से जांच को अंजाम दिया। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी और मुखबिरों की सूचना से हुई। इसके बाद आरोपियों को दबोच लिया गया।

लोगों के सामने हुई थी लूट, किसी ने नहीं की मदद

घटना के समय सड़क पर ट्रैफिक था और व्यापारी ने लोगों से मदद भी मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब पुलिस आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post