दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल के लाल बत्ती चौक पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने भारी तबाही मचाई। हादसा इतना भयानक था कि बस ने स्कूटी, बाइक और कार समेत करीब छह वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
हादसा टीटीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोशनपुरा स्थित विधायक भगवान दास सबनानी के आवास के सामने हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक स्कूल बस एक शादी समारोह से लौट रही थी और अनियंत्रित होकर कई वाहनों को रौंदती चली गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही विधायक भगवान दास सबनानी, एसडीएम और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और प्रशासन से बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।