दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के सितारे विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है। कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 30 शानदार शतक लगाए और एक प्रेरणादायक टेस्ट करियर को अलविदा कहा।
सूत्रों के अनुसार, विराट के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनसे अनुरोध किया था कि वह अपने निर्णय पर दोबारा विचार करें। बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने कोहली को मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपने फैसले पर अडिग रहने का संकेत दिया।
कोहली का टेस्ट करियर भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम अध्यायों में गिना जाएगा। कप्तान के रूप में उन्होंने भारत को विदेशों में भी कई ऐतिहासिक जीतें दिलाईं और टेस्ट क्रिकेट को एक नई पहचान दी। उनका आक्रामक तेवर, अनुशासन और फिटनेस के प्रति समर्पण युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बना रहा।
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते हुए कोहली ने कहा, "यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं इस सफर को यहीं विराम दूं। भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनना मेरे जीवन का गर्व का पल रहा है।"
कोहली की टेस्ट यात्रा पर एक नजर:
टेस्ट मैच खेले: 123
शतक: 30
अर्धशतक: 29
कुल रन: 8,500+
कप्तानी में जीत: 40 (68 मैचों में)
फैंस और क्रिकेट जगत विराट के इस फैसले से भावुक हैं।