दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर के माधौगंज इलाके में एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। बुलेट पर सवार यह पुलिसकर्मी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक से एंट्री के नाम पर रुपए लेते हुए कैमरे में कैद हो गया। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को रोककर एक कोने में बुलाता है और वह चालक चुपचाप उसकी हथेली में रुपए रख देता है। पुलिसकर्मी भी बिना किसी हिचक के वह रकम लेकर जेब में रख लेता है और इधर-उधर नजर दौड़ाकर वहां से चला जाता है।
यह पूरी घटना एक व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे की छवि को धक्का लगा और आला अफसरों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आने वाले पुलिसकर्मी की पहचान माधौगंज थाने में पदस्थ आरक्षक जगदीश जाट के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। आरोपी आरक्षक की पहचान हो चुकी है और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।
एसएसपी ग्वालियर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरक्षक जगदीश जाट को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।