Jabalpur News: बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, पत्नी के सामने पति को घसीटते ले गए टीआई ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रतापपुर गांव के निवासी भोलू अनंतराम को सड़क पर बाइक खड़ी करना उस वक्त भारी पड़ गया, जब मझगवां थाना प्रभारी धन्नू सिंह ने उन्हें उनकी पत्नी और छोटे बच्चे के सामने कॉलर पकड़कर घसीटते हुए थाने ले गए। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

रविवार शाम टीआई धन्नू सिंह अपनी टीम के साथ बाजार भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने बाजार में सड़क के किनारे खड़ी बाइक देखी, जो भोलू अनंतराम की थी। भोलू अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ खरीदारी कर रहे थे। टीआई ने बाइक पर चालानी कार्रवाई शुरू की तो अनंतराम ने विरोध करते हुए कहा कि बाइक सड़क किनारे खड़ी है।

टीआई ने दिखाया सख्त रवैया, ग्रामीणों ने जताया विरोध

विवाद बढ़ने पर टीआई इस हद तक नाराज हो गए कि उन्होंने बाइक को खुद थाने ले जाने की कोशिश की। जब अनंतराम ने विरोध किया तो टीआई ने उसे कॉलर पकड़कर घसीटते हुए ले जाना शुरू कर दिया। इस दौरान उसकी पत्नी चीख-चीख कर मदद मांगती रही, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और कुछ मोबाइल से वीडियो बनाते रहे।

थाने में दिया धरना, शिकायत पर मचा बवाल

पुलिस की इस कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में पहुंचकर धरना दिया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पूरे मामले की शिकायत की। अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

वीडियो में दिखा पूरा घटनाक्रम

1 मिनट 25 सेकंड के वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि टीआई युवक को जबरन घसीट रहे हैं, वहीं ग्रामीण गुहार लगा रहे हैं कि साहब चालान काटिए पर सड़क पर मारपीट न करें। अनंतराम की पत्नी लगातार अपने पति को बचाने की कोशिश करती दिख रही है।

सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यप्रणाली

इस घटना के बाद मझगवां थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है, लेकिन इस तरह की कार्रवाई न केवल अमानवीय है, बल्कि पुलिस की छवि को भी धूमिल करती है।



Post a Comment

Previous Post Next Post