छत पर सोता रहा पति, नीचे कमरे में प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी

दैनिक सांध्य बन्धु महराजगंज। गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए एक पति छत पर सोने चला गया, लेकिन उसे क्या मालूम था कि उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी चोट इसी रात उसे लगने वाली है। उसकी पत्नी ने मौके का फायदा उठाकर प्रेमी को घर बुला लिया। जैसे ही कमरे से एक तेज आवाज आई, घर के बाकी सदस्य जाग उठे। जब दरवाजा खोला गया तो सबके होश उड़ गए—पत्नी अपने आशिक की बाहों में थी।

यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि महराजगंज जिले की हकीकत है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस वाकये में एक मां ने अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ जाने का फैसला कर लिया। बच्चों की रोती-बिलखती आंखें भी उसके फैसले को नहीं बदल सकीं।

मामला गुरुवार रात का है। पति छत पर था और पत्नी ने प्रेमी को बुला लिया। दोनों कमरे में थे कि अचानक किसी भारी वस्तु के गिरने की आवाज आई। शोर सुनकर पति और घर के अन्य सदस्य नीचे पहुंचे। दरवाजा खोलते ही सबके सामने पत्नी और उसका प्रेमी आपत्तिजनक हालत में थे। पति की चीख-पुकार से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

मोहल्ले वालों के इकट्ठा होते ही मामला बढ़ गया। सूचना मिलने पर चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई। वहीं पति और बाकी परिजन भी थाने पहुंचे। यहां महिला ने सबको चौंकाते हुए अपने प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही। उसने साफ कहा कि वह अब पति के साथ नहीं रहना चाहती।

घटना में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए तीन मासूम बच्चे, जिनकी उम्र 4, 6 और 8 साल है। मां को जाते देख तीनों बच्चे बिलख पड़े और उसे रोकने की कोशिश करते रहे। लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजा। बच्चों की सिसकियों ने वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम कर दीं।

महिला के निर्णय के बाद पति ने दिल पर पत्थर रखकर पत्नी को विदा किया। उसने पुलिस के सामने कहा, “अगर मेरी पत्नी मेरे साथ नहीं रहना चाहती तो मैं उसे जबरन नहीं रोकूंगा। अब मैं अपने बच्चों को पालूंगा। बस इतना कहूंगा कि मां के बिना उनका बचपन अधूरा रह जाएगा।”

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि महिला और प्रेमी दोनों बालिग हैं। महिला की सहमति से उसे प्रेमी के साथ भेजा गया है। पति ने बच्चों की जिम्मेदारी खुद उठाने की बात कही है। मामला अब सामाजिक चर्चा का विषय बन चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post